थाने पर पी आर वी 2364 पर तैनात कांस्टेबल शिवसागर को शराब माफिया से गठजोड़ पड़ा भारी,एस पी  जौनपुर ने कड़ी कार्यवाही करते हुए भेजा जेल

*जौनपुर ।शराब माफिया से गठजोड़ सिपाही को पड़ा भारी,एस पी ने भेजा जेल।बरसठी थाने पर पी आर वी 2364 पर तैनात कांस्टेबल शिवसागर को शराब माफिया से गठजोड़ पड़ा भारी,एस पी  जौनपुर ने कड़ी कार्यवाही करते हुए भेजा जेल।*


ज्ञात हो कि पिछले दिनों बरसठी के राजापुर से 60 लाख से ऊपर की शराब,रा मटेरियल तथा शराब बनाने  की मशीन बरसठी पुलिस ने रात में छापा मारकर पकड़ा था।तभी से सी ओ  के नेतृत्व में बरसठी पुलिस शराब माफिया और उसके गैंग को पकड़ने में लगी हुई है ।अभीतक शराब माफिया तो पुलिस के हत्थे नही चढ़ा लेकिन इसी बीच पुलिस ने माफिया के कई नम्बरो को सर्विलांस पर डाल दिया था और बारीकी से उससे बात करने वाले नम्बरो की रेकी कर रही थी।पुलिस को उसी दौरान एक ऐसा नंबर मिला जिससे शराब माफिया कई बार बात किया था।जब एस पी के निर्देश पर पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया तो वह बरसठी थाने पर तैनात  पी आर वी 2364 के ड्राइवर शिवसागर का निकला।14 अप्रैल को एस पी अशोक कुमार खुद बरसठी थाने पर आए और थानाप्रभारी को कांस्टेबल को मुख्यालय लाने का निर्देश दिए थे।पूछताछ में कांस्टेबल ने अपना सम्बन्ध होना स्वीकार किया।कप्तान साहब ने सख्त रुख अपनाते हुए उसे आज जेल भेज दिया।जैसे ही इसकी सूचना जनपद वासियो को लगी सभी ने पुलिस अधीक्षक की उन्मुक्त कंठ से प्रसंशा कर रहे है वही कप्तान की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।