!सियोल(दक्षिण कोरिया), एपी/रॉयटर्स। दक्षिण कोरियाई (South Korean) सरकार ने मंगलवार को अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों पर दावा करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया (North Korean) के नेता किम जोंग उन सर्जरी के बाद बेहद नाजुक स्थिति में हैं। हालांकि, दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय और राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि वे रिपोर्ट की तुरंत पुष्टि नहीं कर सकते। लेकिन अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि किम सर्जरी के बाद गंभीर खतरे में हैं।
बताया जा रहा है कि किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं और जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग की सर्जरी सफल नहीं हो सकी और इससे उनकी हालत और बिगड़ गई है। हालांकि, अभी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है।...और तो और कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि किम जोंग की हालत को लेकर अफवाह सामने आ रही है। कुल मिलाकर अभी कुछ साफ नहीं है, लेकिन किम जोंग के बाद सत्ता संभालने के लिए उनकी बहन किम यो जोंग का नाम सामने आ रहा है।
पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया ने अपने संस्थापक किम इल सुंग की जयंती मनाई। सुंग वर्तमान नेता किम जोंग के बाबा थे। उत्तर कोरिया में इस दिन की राष्ट्रीय दिवस के रूप में मान्यता है। सार्वजनिक अवकाश रहता है और बड़े पैमाने पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होते हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि उनकी बहन किम यो जोंग सत्ता संभाल सकती हैं, जब तक की उत्तराधिकारी किम जोंग उन सत्ता संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाते हैं। आपको बता दें कि किम जोंग उन के बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, बताया जाता है कि तानाशाह किम के अभी तीन बच्चे हैं।