_दुनिया में कोरोना फैलने के दौरान देश में तब्लीगी जमात से शुरू हुई मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तराखंड में भी कई कोशिशों के बाद जमाती सामने आए। अब एक और समस्या उत्तराखंड की ओर मुंह बाए खड़ी है। आशंका है कि दूसरे राज्यों के जमाती छिपने के लिए उत्तराखंड में घुस सकते हैं। इसके चलते उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से सटे जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।_
_बीते कुछ समय से यूपी,दिल्ली और अन्य कुछ राज्यों में जमातियों की तलाश चल रही है। इस दौरान जमाती तो सामने नहीं आ रहे, पर उनके बारे में सूचनाएं लगातार आ रही हैं।_
_वही राज्य की सीमा से सटे सहारनपुर,बिजनौर,नजीबाबाद, रामपुर, मुरादाबाद सहित तमाम जिलों में भी जमातियों के गायब होने की बात सामने आई है। डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि आशंका है कि ये जमाती चोरी छुपे उत्तराखंड की सीमा में घुस सकते हैं। इसे लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही उत्तराखंड से दूसरी जगह गये कई जमाती भी अभी सामने नहीं आए। इसे लेकर भी हम सतर्क हैं।_
_उत्तराखंड में जमातियों के घुसने को लेकर सीमाओं पर अलर्ट