*मोदी के संसदीय क्षेत्र 12 नए पॉजिटिव मिला*
वाराणसी। जिले से सबसे बड़ी खबर सामने आई है। यहां कोरोना ने हैट्रिक लगाने के बाद 1 दिन का विराम लिया था। जिसके बाद मंगलवार को एक साथ कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या है। इतनी संख्या में अब तक कोरोना के मामले वाराणसी से नहीं आए थे, जिसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।
वाराणसी में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आए थे। इसके बाद शनिवार की देर शाम भी 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिर रविवार को 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
लेकिन इसके बाद सोमवार को कोरोना का कोई मामला सामने नही आया। यह खबर जिले के लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी राहत भरी थी। लेकिन मंगलवार को कोरोना ने एक बार फिर झटका दिया और एक साथ 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि दवा कारोबारी के 4 परिजन भी कोरोना पॉजिटिव