वाराणसी, 29 अप्रैल (एएनएस) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं। तीनों व्यक्ति सप्तसागर दवा मंडी के पहले संक्रमित पाए गए व्यापारी के संपर्क में आए थे।
इनमें महमूरगंज के 43 वर्षीय एक दवा व्यवसायी हैं, 25 वर्षीय दूसरे संक्रमित व्यक्ति की दुकान और संक्रमित व्यापारी की दुकान आसपास है तथा 29 वर्षीय तीसरा संक्रमित व्यक्ति सप्त सागर मंडी में एक दुकान में काम करने वाला कर्मचारी हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि अब वाराणसी में संक्रमण के 52 मामले हो गए हैं। अभी तक यहां 14 हॉट स्पॉट थे लेकिन अब तीन नई जगहों में भी हॉट स्पॉट बनाये जा रहे हैं।