थाना मड़ियाहूँ जौनपुर
*10 हजार का इनामिया व थाना बरसठी क्षेत्र से फरार शराब माफिया /गैंग सरगना को थाना मड़ियाहूँ व SOG की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 3.100 किग्रा गांजा ( किमती करीब 5 लाख रुपया) व अन्य सामान बरामद*
श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ियाहूँ श्री त्रिवेणी लाल सेन मय हमराह व SOG टीम द्वारा जरिए मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 14.05.2020 की रात्रि समय करीब 3.30 बजे 10000/- (दस हजार रुपये) का इनामिया अभियुक्त दिनेश यादव S/o स्व0 रामजीत यादव R/o राजापुर PS बरसठी जनपद जौनपुर को बिना नम्बर होण्डा मो0सा0 जिसका चेचिस नं0 ME 4JC67BLJ8069275 ई0नं0 JC67E84251477 के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी जामा तलाशी से बाइक के पीछे बंधे एक सफेद बोरी में करीब 4 किग्रा 100 ग्राम नाजायज गाँजा तथा अभियुक्त के पास से एक अदद OPPO एन्ड्राइड मोबाइल IMEI नं0 866904045464530, 2-866904045464522 एक अदद संमसंग की पैड मोबाइल सफेद रंग IMEI 356821093761434 व काले रंग Jiofi राउटर तथा 1300 रु0 नगद बरामद हुआ, बरामद गाँजा की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50000/- रु0 है । उक्त के सम्बन्ध में थाना मड़ियाहूँ पर मु0अ0सं0 87/2020 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
*नाम पता अभियुक्त*
1. दिनेश यादव S/o स्व0 रामजीत यादव R/o राजापुर PS बरसठी जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष ।
*अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी*
1. 4 किग्रा 100 ग्राम नाजायज गाँजा, कीमत करीब 50000.00 रुपये ।
2. बिना नम्बर होण्डा मो0सा0 चेचिस नं0 ME 4JC67BLJ8069275 ई0नं0 JC67E84251477
3. एक अदद OPPO एन्ड्राइड मोबाइल IMEI नं0 866904045464530, 2-866904045464522
4. एक अदद संमसंग की पैड मोबाइल सफेद रंग IMEI 356821093761434
5. Jiofi राउटर
6. 1300 रु0 नगद
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः
1. मु0अ0सं0 168/18 धारा 60 EX ACT थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 44/20 धारा 272, 419, 420, 467, 468, 471 IPC व 60/63 EX Act व 51/63 कापीराइट एक्ट थाना बरसठी जौनपुर
3. मु0अ0सं0 87/20 धारा 8/20 NDPS Act थाना मड़ियाहूँ, जौनपुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ श्री विजय सिंह ।
10 हजार का इनामिया व थाना बरसठी क्षेत्र से फरार शराब माफिया /गैंग सरगना गिरफ्तार