12 मई से ट्रेनों का संचालन होगा शुरू, शुरूआत में रहेगी ऐसी व्यवस्था |


कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी यात्री ट्रेनों की आवाजाही को 12 मई से शुरू किया जा सकता है। भारतीय रेलवे ने इसे लेकर एक विस्तृत योजना भी बनाई है।
   


   नई दिल्ली


कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन 12 मई से शुरू हो सकता है। रेल मंत्रालय ने इसे लेकर एक विस्तृत योजना का निर्माण भी किया है। शुरुआत में कम संख्या में ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी।


यह है रेलवे की योजना
भारतीय रेलवे की योजना है कि 12 मई, 2020 से यात्री ट्रेन संचालन को धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जाए, शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों (30 वापसी यात्रा) के साथ। ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी।