आज का पंचांग शुभ-अशुभ एव राशिफल आचार्य रुपाली के साथ

🚩#पंचॉग 11 मई 2020,सोमवार🚩*
*चतुर्थी, कृष्ण पक्ष,ज्येष्ठ*

*तिथि ---चतुर्थी 06:34 तक*
*पक्ष ---------------------कृष्ण*
*नक्षत्र ----पूर्वाषाढा 28:08*
*योग -----------साघ्य 26:39*
*करण --------बालव 06:34*
*करण -------कौलव 18:07*
*वार -----------------सोमवार*
*माह -------------------वैशाख*
*माह ----------------------ज्येष्ठ*
*चन्द्र राशि    --------------धनु*
*सूर्य राशि ---------------- मेष*
*रितु ----------------------वसंत*
*सायन -------------------ग्रीष्म*
*आयन -------------उत्तरायण*
*संवत्सर ---------------शार्वरी*
*संवत्सर (उत्तर) ------प्रमादी*
*विक्रम संवत ----------2077*
*विक्रम संवत (कर्तक)2076*
*शाका संवत -----------1942*


*देवरिया*
*सूर्योदय ----------------05:10*
*सूर्यास्त ----------------18:33*
*दिन काल --------------13:23*
*रात्री काल ------------10:35*
*चंद्रास्त -----------------08:52*
*चंद्रोदय ----------------23:12*


*लग्न मेष 26°38' , 26°38'*


*सूर्य नक्षत्र ---------------भरणी*
*चन्द्र नक्षत्र ----------पूर्वाषाढा*
*नक्षत्र पाया --------------- ताम्र*


*आज का शुभ मुहूर्तः*


*अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 33 मिनट से 03 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक। गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 49 मिनट से 07 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। अमृत काल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 23 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक रहेगा।*


*आज का अशुभ मुहूर्तः*


*राहुकाल सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक यमगंड रहेगा। दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक गुलिक काल रहेगा। वर्ज्य काल दोपहर 01 बजकर 48 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। दुर्मुहूर्त काल दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से 01 बजकर 39 मिनट तक उसके बाद 03 बजकर 27 मिनट से 04 बजकर 21 मिनट तक।*


*आज के उपायः*
*सुबह के वक्‍त तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें लाल पुष्‍प और पीला चंदन डालकर सूर्य देव को अर्ध्य दें।*


*दिशा शूल-------------पूर्व*


*परिहार*
*आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो,घी अथवा  काजू खाकर यात्रा कर सकते है l*
*इस मंत्र का उच्चारण करें-:*


*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*आचार्य रुपाली सक्सेना सम्पर्क -9870692295*🚩*राशिफल 11 मई 2020  🚩*


*🐏मेष*
किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। लॉटरी व सट्टे आदि से दूर रहें। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। जोखिम न लें।


*🐂वृष*
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बिगड़ सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। थकान महसूस होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। लाभ होगा।


*👫मिथुन*
पुराना रोग उभर सकता है। बेचैनी रहेगी। कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है। मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा। घर-बाहर उत्साह तथा प्रसन्नता रहेंगे। बुरी खबर मिल सकती है।


*🦀कर्क*
वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक पीड़ा हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। कार्य में मन नहीं लगेगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे।


*🐅सिंह*
शारीरिक कष्ट संभव है। लेन-देन में सावधानी रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


*🙎कन्या*
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कानूनी अड़चन सामने आएगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। दांपत्य जीवन ठीक चलेगा। भागदौड़ रहेगी। भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। आंखों में कष्ट संभव है। बेरोजगारी दूर होगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न लें।


*⚖तुला*
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी। परिवार में मांगलिक कार्य हो सकता है। दूसरों के कार्य में दखल न दें। नए काम प्राप्त हो सकते हैं। जल्दबाजी न करें।


*🦂वृश्चिक*
शत्रु शांत रहेंगे। कुसंगति से बचें। लोगों की बातों में न आएं। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। बाहरी लोगों का व्यवहार रूखा रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। अपेक्षित कार्यों की पूर्णता में विलंब होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।


*🏹धनु*
धार्मिक कृत्यों में मन लगेगा। साधु-संतों का आशीर्वाद मिल सकता है। कानूनी अड़चन दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर में तनाव रह सकता है। चोट व रोग से बाधा संभव है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे, सावधान रहें। शुभ समय देख कर काम करें।


*🐊मकर*
आय वृद्धि के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। बाहर जाने का मन बन सकता है। बिगड़े कार्य बनेंगे। कोई बड़ी इच्छा की पूर्ति के लिए उपयुक्त समय है। विरोध होगा। चिंता रहेगी।


*🍯कुंभ*
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय में वृद्धि होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। शत्रुभय रहेगा। परिवार की चिंता रहेगी। चोट व रोग से बचें। नए उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बनेगी। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


*🐟मीन*
फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। किसी अपने द्वारा अपमान हो सकता है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। शत्रुभय रहेगा। जीवनसाथी की चिंता रहेगी। बेचैनी रहेगी। संपत्ति की खरीदी की योजना बनेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभार्जन होगा। जोखिम न उठाएं।


*🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏*