आज से इन दो राज्यों को छोड़कर, पूरे देश में दो महीने बाद उड़ेंगे विमान

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब दो महीने तक बंद रहने वाली घरेलू विमान सेवाएं (Air Services) आज से शुरू हो रही हैं। राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे से सोमवार यानि आज से करीब 380 उड़ानों का संचालन किया जाएगा।  घरेलू हवाई सेवाएं दो महीने तक बंद रही थीं। नागर विमानन मंत्रालय के दिशा निर्देशों के बाद इन सेवाओं को एक बार फिर शुरू किया जा रहा है।


दरअसल कुछ राज्य ऐसे थे जो विमान सेवाओं को फिलहाल शुरू करने के पक्ष में नहीं थे जिनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ शामिल थे। काफी ना-नुकुर के बाद महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ ने भी अंत में हामी भर दी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट कर बताया कि केवल पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़कर सोमवार से पूरे देश में घरेलू विमान सेवाएं शुरु होंगी। आंध्र प्रदेश में ये सेवाएं 26 तथा बंगाल में 28 मई से शुरू होंगी।


किस राज्य से कितनी उड़ाने



  1. अधिकारियों के मुताबिक, कोलकाता हवाई अड्डे से 25 से 27 मई तक किसी घरेलू उड़ान का परिचालन नहीं किया जायेगा, 28 मई से प्रतिदिन 20 उड़ानों का संचालन किया जायेगा।

  2. मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार से प्रतिदिन 50 घरेलू उड़ानों और हैदराबाद हवाई अड्डे पर प्रतिदिन 20 घरेलू उड़ानों का संचालन किया जाएगा।

  3. विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम हवाई अड्डों से सोमवार को किसी घरेलू उड़ान का परिचालन नहीं होगा, इन हवाई अड्डों पर मंगलवार से सेवाएं शुरू होंगी।

  4. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अम्फान तूफान की वजह से हुई तबाही का हवाला देते हुए विमान सेवाएं शुरू करने में असमर्थता जाहिर की थी। इसके बाद निर्णय लिया गया कि पश्चिम बंगाल में बागडोगरा हवाई अड्डे से 25 से 27 मई तक किसी भी घरेलू उड़ान का संचालन नहीं किया जायेगा, इस हवाई अड्डे से 28 मई से प्रतिदिन 20 उड़ानों का संचालन किया जायेगा।





31 मई को खत्म नहीं होगा लॉकडाउन, विमानों सेवाओं के लिए चाहिए समय- उद्धव




 

महाराष्ट्र सरकार ने किया था इंकार
रविवार को ही एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विमान सेवाएं शुरू करने में असमर्थता जताते हुए कहा था कि उन्हें तैयारियों के लिए थोड़ा और समय चाहिए। लेकिन शाम होते-होते उद्धव सरकार विमान सेवाओं का संचालन करने के लिए तैयार हो गई। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सोमवार से रोजाना 25 उड़ानों का संचालन करेगा और धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या में लगातार वृद्धि होगी।


एसओपी जारी करेगी दिल्ली सरकार
 दिल्ली सरकार अन्य राज्यों से हवाई यात्रा के जरिये दिल्ली आने वाले लोगों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को घरेलू यात्रा के लिए दिशा निर्देश जारी किए जिसमें यात्रियों को मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गयी है। इसके अलावा राज्यों को हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर थर्मल जांच की व्यवस्था करनी होगी।