अमेठी (उप्र), 17 मई (एएनएस) जिले के अमेठी कोतवाली क्षेत्र में एक किसान नेता की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अमेठी की पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने रविवार को बताया कि कल देर शाम बाजार से वापस घर जा रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा (45) की अज्ञात हमलावरों ने लोनियापुर प्राथमिक स्कूल के पास गोली मार कर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए किसान नेता को उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले गये जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर मौके का मुआयना किया और शीघ्र ही दोषियों को पकड़कर घटना के कारणों के खुलासे का आश्वासन दिया।
एसपी ने कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बनाई गयी हैं।