अमेठी में कोरोना पॉजीटिव सिपाही के संपर्क में आए 29 क्वारंटाइन


 मेंहनगर (आजमगढ़) मनोज अग्रहरि :स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बासूपुर निवासी व अमेठी में तैनात हेड कांस्टेबल रामनगीना यादव (59) वहां कोरोना पॉजिटिव मिले। शासन की सूचना पर डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को कांस्टेबल के गांव भेजा। कोरोना संक्रमित स्वजनों, दोस्त और आसपास के लोगों सहित कुल 29 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। सभी का सैंपल लेकर होम क्वारंटाइन का नोटिस भेजा गया है। हेड कांस्टेबल के घर और आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया गया है।


 


अमेठी थाना में हेड कांस्टेबल पद तैनात रामनगीना अप्रैल में छुट्टी पर अपने पैतृक गांव आया था। अवकाश समाप्त होने पर पांच मई को अमेठी के लिए  अपने छोटे भाई रामा यादव व  दोस्त पड़ोसी गांव बाबू की खजुरी निवासी शिवसहाय सिंह के साथ रवाना हुआ। अमेठी पहुंचने पर सिपाही को क्वारंटाइन कराया गया।  जांच में वह कोरोना पॉजिटिव मिला। सीओ लालगंज अजय कुमार, थाना मेंहनगर के इंस्पेक्टर स्वतंत्र देव सिंह ,प्रभारी चिकित्सा धिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद व क्षेत्रीय लेखपाल रतन कुमार उसके घर पहुंचे। पूछताछ के बाद उसके संपर्क में आए भाई योगेंद्र यादव ,सुदामा यादव व रामा यादव सहित परिवार के 21 लोग, उनके दोस्त शिवसहाय सिंह सहित आठ सहित कुल 29 लोगों को एंबुलेंस जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं दोनों गांवों के लोग दशहतजदा हैं और दोनों परिवारों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।