बाराबंकी
बाराबंकी जिले में तीन औऱ नए कोरोना संक्रमित मामले आए सामने,
निन्दूरा क्षेत्र में बाहर प्रान्तों से आए थे दो लोग और जैदपुर क्षेत्र में एक लोग
सैंपल जांच में तीनों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव,
जिले में अबतक कोरोनो संक्रमितों की कुल संख्या हुई तेरह ,
जिले में इस समय तेरह में से कोरोनो के कुल बारह एक्टिव केस,
एक शख्स को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से मिल चुकी है छुट्टी,
जिलाधिकारी ने की पुष्टि, प्रोटोकॉल के तहत की जा रही कार्रवाई।