मित्रों आप सबको जानकारी है कि मेरा परिवार इस समय बहुत ही दुखद घटना से गुजर रहा हैं
इस दुख की घड़ी में भी मुख्य षडयंत्रकर्त्ता अपराधी चंद्रप्रकाश सिंह बिंदु के शाले अधिवक्ता व बार के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह द्वारा मिथ्या व पूणतः झूठा आरोप लगाया जा रहा हैं और अनर्गल प्रलाप कर भ्रम फैलाया जा रहा है मेरे द्वारा किसी का भी कोई रास्ता नहीं बंद किया गया है उनके द्वारा लगाए गए सारे आरोप मिथ्या व झूठे हैं उदय प्रताप सिंह अधिवक्ता होने का नाजायज फायदा उठा रहे हैं मैं अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए अपने घर के चारों तरफ अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल करा रहा हूं जिससे भविष्य में अपराधियों के द्वारा मेरे परिवार को फिर से ऐसी कोई घटना का सामना ना करना पड़े
मैं सभी सम्मानित अधिवक्ता गण से अपील करता हूं अपराधी को बचाने के लिए जो झूठी बयानबाजी अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह कर रहे हैं आप सब सम्मानित अधिवक्ता गण भौतिक सत्यापन कर अस्पष्ट स्थिति जान सकते हैं मैं मैं सभी सम्मानित अधिवक्ता गण से अपील करता हूँ कि अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोप मिथ्या व गलत हैं इनका एकमात्र मकसद अपने अपराधी बहनोई बिंदु सिंह को बचाना है क्या अपराधी को अधिवक्ता का रिश्तेदार होने के नाते हत्या करने का अधिकार दिया जा सकता है
अतः आप सबसे निवेदन है कि मेरे विरुद्ध किए जा रहे कुप्रचार के विरुद्ध सत्य का साथ देते हुए समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रस्तुत करने का कष्ट करें अपराधी बिन्दु सिंह के घर आने जाने के कई तरफ से रास्ते हैं अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह द्वारा ऐ सब उनके बचाव के लिए किया जा रहा है
स्व आभार के साथ आपका देवेश सिंह कुन्दन पुत्र स्वर्गीय राजमणि सिंह गांव हैदरपुर पो. सरायहरखू जौनपुर
प्रार्थनीय
आशीष सिंह आशू
भाजपा नेता राजमणि सिंह पर हफ्ते भर पहले हुआ था हमला
बता दे बक्शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव के प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता राजमणि सिंह पर बीते सोमवार की शाम मड़हे के विवाद को लेकर विपक्षियों ने धारदार हथियारों से हमलाकर दिया था। हमले में राजमणि सिंह व उनके परिजनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राजमणि सिंह का वाराणसी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी ।