चुनार के कांशी राम आवास में एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव मिला परिवार में कोहराम
मीरजापुर कोतवाली चुनार थाना क्षेत्र के कांशी राम आवास में आज शनिवार को लगभग पचपन वर्षीय एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला जिससे परिवार में कोहराम मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांशी राम आवास में एक व्यक्ति सत्य प्रकाश सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी औडिहार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर जो अपने परिवार के साथ कांशी राम आवास में रहता था, आज सुबह लगभग छः बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी चुनार प्रभारी निरीक्षक व, कस्बा चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गए और आवश्यक कार्यवाही की गई