*पीड़ित किशोरी की माँ की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट सहित छेड़ छाड़ का मुकदमा कायम*
*खेतासराय(जौनपुर) 02 मई:-* क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की दोपहर एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गयी एक किशोरी के साथ मेडिकल स्टोर संचालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया बालिका के शोर मचाने पर परिजनों संग ग्रामीणों ने मेडिकल संचालक की पिटाई करने बाद दुकान में बंद कर दिया तथा आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
उक्त प्रकरण में पीड़िता किशोरी की माँ की तहरीर पर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई।
प्रथम दृष्टया मेडिकल संचालक को जाँच में दोषीमानते हुए सम्बंधित धाराओं में मुकदमा कायम करके जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि कस्बा से सटी बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गयी किशोरी को अपने झाँसे में लेकर मेडिकल स्टोर संचालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया मामला शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे का
लॉकडाउन होने की वजह से सूनसान देकर बच्ची को लालच के बहाने बहला-फुसला कर मेडिकल स्टोर संचालक मनोज कुमार प्रजापति ने अंदर बुला लिया। अन्दर जाने के बाद शटर बन्द कर लिया और छेड़छाड़
करने का प्रयास किया इतने में बालिका की चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए किसी तरह बीच बचाव किया
उक्त आरोपी की दैहिक समीक्षा के बाद दुकान में ही बन्द कर दिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया घटना की जानकारी होने पर मौके पर परिजन पहुँच गए। पीड़ित बालिका की मां की तहरीर पर थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध पॉस्को एक्ट सहित छेड़ छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया।