रामपुर !मुजस्सिम नूर - रामपुर में गोली बाज़ों का आतंक, 1 हफ्ते में रामपुर के अलग-अलग तीन हिस्सों में, गोलीबाज़ बदमाशों ने आतंक मचा कर रख दिया है, आज रामपुर के बिलासपुर कस्बे में ई-रिक्शा चालक को बदमाशों ने गोली मारकर ढेर कर दिया और अज्ञात बदमाश फरार हो गए फिलहाल पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कस्बा बिलासपुर में टांडा हुर्मत नगर एक मोहल्ल्ला है वहां का प्रेम शंकर नाम का एक युवक 30 -32 साल उम्र होगी जो ई-रिक्शा चलाता था कस्बे में ही रुद्रपुर रोड पर अहरों मोड़ के पास रिक्शा खड़ा करके पेड़ के नीचे छाया में रिक्शा में मौजूद था और वहां उसे किसी ने गोली मार दी इस सूचना पर पुलिस भी तत्काल पहुंची, उसके परिवार के लोगों को सूचना दी गई, लेकिन यह हैंड टो माउथ व्यक्ति है किसी से इसकी रंजिश नहीं है लेन-देन नहीं है घर वाले भी कोई चीज नहीं बता पा रहे हैं पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है डेथ बॉडी सीएचसी में है जहां पर पंचायत नामा भरा जा रहा है कुछ सीसीटीवी कैमरे भी हमारे माननीय मंत्री जी की विधायक निधि से लगे हैं इसमें से घटनास्थल एक कैमरे की जद में आ रहा है लेकिन उसमें भी हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कोई तथ्य निकलकर आए अभी तक सफलता नहीं मिली है आगे प्रयास जारी है उम्मीद करते हैं कि जल्द ही इस घटना का अनावरण होगा।
ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या ।