जौनपुर। मुुंगराबादशाहपुर ब्लाक के असवां गांव में घटिया साम्रग्री के प्रयोग कर बनाया गया पीएम आवास की दीवारें ढ़ह गई है। जिससे आवास के लाभार्थियों को दिक्कत का समाना करना पड़ रहा है। वहीं उक्त गांव निवासी रतनलाल मिश्र ने गुरूवार को इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर किया। जिससे मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्घ कार्यवाई करने की मांग की है।
रतनलाल मिश्र ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र शिकायत किया है कि गांव में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है।
आवास के निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है। आवास में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसका नतीजा है कि निर्माणाधीन कई मकान ढ़ह चुके हैं। उन्होंने यह भी शिकायत किया है कि आवास का निर्माण लाभार्थियों को नहीं करने दिया जा रहा है। स्वयं प्रधानपति करवा रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से किया गया । लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई। उन्होंने मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्घ कार्यवाई करने की मांग की है।