गोरखपुर चिलुवाताल थाना अंतर्गत 17 साल के युवक का फंदे से लटका हुआ मिला शव

 


 *परिजनों ने  आत्महत्या नहीं हत्या होने की कही बात मृतक हसन की मा ने मुख्यमंत्री योगी से लगाई न्याय की गुहार*


*शाहिद खान*


 *आपको बताते चलें कि गोरखपुर बीती रात शनिवार को चिलुआताल थाना अंतर्गत नकहा स्टेशन के समीप क्रॉसिंग के पास लोहे की रॉड से 17 वर्षीय युवक हसन उर्फ सोनू की फंदे से* *लटकती हुई लाश मिली मृत युवक गोरखनाथ थाना अंतर्गत जमुनिया बाग कर रहने वाला था जो कल शाम 4:00 बजे से अपने घर नहीं लौटा था और रविवार की रात्रि को पुलिस द्वारा परिवार को सूचना दी जाती है कि उनके लड़के की फंदे से लटकती हुई लाश मिली है*
 *वही इस बात की सूचना मिलते ही मृतक हसन के परिवार में कोहराम मच गया वही परिवार के लोगों का कहना है कि मृतक हसन ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या हुई है मृतक हसन की मां का रो रो के बुरा हाल है वहीं मृतक की मां ने बताया कि हमारे पुत्र को शनिवार की शाम को 4:00 बजे उसके मोबाइल पर किसी महिला के द्वारा फोन किया गया तभी से वह ज्यादा परेशान दिख रहा था उसी वक्त हसन  कहीं चला गया और रात 10:00 बजे के आसपास दो महिलाएं घर पर आकर हसन को पूछने लगी और किसी बात को लेकर खासा नाराजगी भी दिखाई और चली गई परिवार के लोग कुछ समझ पाते कि तभी  शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि 3 बजे  चिलुआताल थाने की पुलिस मृतक हसन के परिवार वालों को फोन कर मृतक की मौत की सूचना दि गई* 
  *इस संबंध में चिलुआताल थाना का प्रभार देख रहे अंडर ट्रेनिंग ए. एसपी विकास कुमार ने बताया कि शनिवार कि रात 11 बजे नकहा रेलवे स्टेसन  आरपीएफ पुलिस ने  थाने के  नंबर पर फोन करके बताया कि नकहा क्रॉसिंग से सटे ट्रैक के पास एक युवक की लटकती हुई लाश मिली है सूचना पर चिलुआताल थाने की मुकामी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की इस संबंध में एसपी विकास कुमार ने बताया कि मृतक के जेब में रखे हुए मोबाइल से मृतक की पहचान हुई* 
   ए.एसपी ने यह भी बताया कि  मृतक के परिवार के लोगों ने तहरीर दे रखी है जांच की जा रही है मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि मृतक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है