इंटरलाकिंग मनरेगा में अनियमिता पाए जाने पर बी.डी.ओ.सस्पेंड

 


 देवरिया के ब्लॉक बनकटा ब्लॉक बनकटा में इंटरलॉकिंग एवं मनरेगा में अनियमितता पाए जाने पर वी. डी.ओ चंद्रभान सिंह को प्रदेश सरकार ग्राम विकास द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी दी गई कि देवरिया के सीडीओ शिव शरण अय्यप्पा जीएन द्वारा 7 सदस्य टीम द्वारा जांच की गई ।


जिसमें वी डी ओ चंद्रभान सिंह को दोषी पाया गया इस संबंध में दिनांक 11/ 5 /2020 को उत्तर प्रदेश शासन ग्राम विकास प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी देवरिया को लेटर भेजा गया जिसमें यह कहा गया जांच अधिकारी से यह अपेक्षा की जाती है कि प्रकरण की विधिवत जांच की कार्रवाई पूर्ण कर जांच आख्या की हार्ड कॉपी सॉफ्ट कॉपी एक माह में शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे और उसके साथ उक्त जांच कार्य के संपादनार्थ जांच अधिकारी को सुसंगत अभिलेख विभागीय पक्ष प्रस्तुत करने हेतु उपायुक्त देवरिया प्रस्तुतकर्ता अधिकारी होंगे उसमें यह भी कहा गया है कि निलंबन की अवधि में चंद्रभान सिंह कार्यालय आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ से संबद्ध रहेंगे।


बताते चलें कि चंद्रभान सिंह सहायक अभियंता जिला विकास अभिकरण देवरिया तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी विकासखंड बनकटा जनपद देवरिया द्वारा वर्ष 2019 की मध्य संचालित योजनाओं के भुगतान में भुगतान किए जाने से पूर्व उनके द्वारा ना तो स्थलीय भौतिक सत्यापन किया गया और ना ही कार्य की वास्तविक स्थिति जानने का प्रयास किया गया कार्य स्थल पर कोई सामग्री भी उपलब्ध नहीं पाई गई उक्त वर्ष के माध्यम से संचालित योजनाओं का कार्य पूर्व से ही हो चुका था


इस प्रकार संचालित परियोजनाओं पर कुल ₹30.98 लाख रुपए का अनियमित भुगतान किए जाने हेतु वी डी ओ चंद्रभान सिंह को राजकीय कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता एवं गंभीर वित्तीय अनियमितता करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।