जनपद में कोरोना वायरस के 17 पाजिटिव व्यक्तियों में से 11 व्यक्ति हुये स्वस्थ्य-जिलाधिकारी

  
--प्रतापगढ़
   टेलीमेडिसिन के माध्यम से अब तक जनपद में 2872 मरीज हुये लाभान्वित-जिलाधिकारी
---------------
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि अब तक जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव से सम्बन्धित उपायों के अन्तर्गत अब तक 1041 व्यक्तियों के सैम्पल लेकर कोविड-19 की जांच हेतु मेडिकल कालेज प्रयागराज भेजा गया है जिसमें से 819 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है तथा 222 सैम्पल के परिणाम लम्बित है। जनपद में कुल 17 पाजिटिव केस पाये गये थे जिनमें से 11 व्यक्ति का प्रयागराज के कोविड अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, शेष 5 व्यक्तियों का इलाज प्रयागराज के कोविड हास्पिटल में चल रहा है और एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है। जिलाधिकारी ने इसी के साथ जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों एवं जागरूक जनता से अपील की है कि वह अपने घरों में रहे, घर से बाहर निकलते समय सदैव मुॅह व नाक ढकने हेतु मास्क/गमछा/रूमाल का प्रयोग करें तथा होम क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों के सम्पर्क में न आये, यदि उनके गांव में कोई बाहर से व्यक्ति या परिवार आता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन कन्ट्रोल रूम या उपजिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग/पुलिस विभाग को उपलब्ध कराये। जनपद में अबतक टेलीमेडिसिन के माध्यम से 2872 मरीज चिकित्सकीय परामर्श का लाभ प्राप्त कर चुके है तथा 9458 व्यक्ति होम क्वारेन्टाइन में है जिनका फालोअप मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार आशा, आशा संगिनी एवं सुपरवाइजरी स्टाफ द्वारा कराया जा रहा है।