जौनपुर:चौकी इंचार्ज सरायपोखता हुये लाइन हाजिर,संतोष पाठक होंगे नए चौकी इंचार्ज


जौनपुर-  रियाजुल हक ।लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने व अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह व लगातार भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने बेअंदाज चौकी इंचार्ज सरायपोख्ता अरविंद यादव को लाइन हाजिर  कर दिया है । पुलिस कप्तान की इस  कार्यवाही पर पूरे पुलिस  महकम मे हड़कम्प मच गया है ।
          
सूत्रों के अनुसार लॉक डाउन के दौरान चौकी इंचार्ज अपने कर्तव्यों का पालन उचित ढंग से नही कर रहे थे,एसपी अशोक कुमार ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज अरविंद यादव को देर रात में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी द्वारा चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप  मच गया।फिलहाल एसपी ने पुलिस अधीक्षक ने सरायपोखता में तत्काल नवीन तैनाती करते हुए संतोष कुमार पाठक को चौकी इंचार्ज बनाया है।