जौनपुर /मुख्यालय
रियाजुल हक
नगर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी सराय पोख्ता अंतर्गत मोहल्ला अहमद खा मण्डी मे एक दम्पत्ति ने जहर खा लिया है।
उक्त मोहल्ला निवासी बबलू शाह 45 वर्ष एवं उसकी पत्नी नजमा 38 आज सवेरे आपस मे झगड़ा कर रहे थे।
तब ही अचानक से बब्लू कही से कीटनाशक दवा पा गया और उसे पानी मे घोल कर पी गया वही पास खड़ी उसकी पत्नी भी उसके हाथ से छिन कर किट नाशक का सेवन कर गई।
वही पास खड़ी उनकी लड़की जीनत 17 यह सब देखकर बेहोश हो गई ।
दोनो की हालत गंभीर देख पास पड़ोस के लोगो ने पुलिस को सूचित किया जहा सूचना पाकर पहुचे चौकी इन्चार्ज पोख्ता सराय संतोष पाठक ने अपने साथी पुलिस के साथ उन लोगो को जिला अस्पताल पहुंचाया जहा हालत गम्भीर देख दोनो को बनारस बी एच यू रेफर कर दिया गया है।
बबलू ठेले पर कास्मेटिक का सामान बेच कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था।
लाकडाउन के दौरान दम्पत्ति मे अक्सर विवाद होता रहता था ,बहरहाल घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है।
जौनपुर:घरेलू कलह के कारण दम्पती ने खाया जहर,हालत गम्भीर बी एच यू रेफर*