जिला अस्पताल पहुंची कोरोना संदिग्ध युवती, एक घंटे जमीन पर बैठकर खांसती-हांफती रही, कोई पास भी नहीं आया


 








जौनपुर ।मैकूनिशा श्रीवास्तव। जिला अस्पताल में शनिवार की दोपहर एक कोरोना संदिग्ध युवती पहुंची और जमीन पर ही बैठकर खांसती छींकती और हांफती रही। करीब एक घंटे तक कोई अस्पताल कर्मी उसके पास नहीं पहुंचा। उसे लेकर बाइक से पहुंचे दो युवक भी इसी दौरान डर के कारण कहीं भाग गए। सीएमएस के अनुसार उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 


बक्शा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक से दो युवकों के साथ जिला अस्पताल पहुंची। युवती सर्दी व जुकाम से पीड़ित थी। अस्पताल पहुंचते ही उसकी हालत और बिगड़ गयी। उसे जोर जोर से खांसते-छींकते देख लोग इधर उधर हट गए। 


खांसते-छींकते और हांफते हुए युवती जमीन पर ही बैठकर गई। उसकी हालत देखकर किसी की हिम्मत उस तक जाने की नहीं हुई। करीब एक घंटे बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। युवती को कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया। इस दौरान अस्पतालकर्मियों ने उसके साथ आए युवकों का पता करने की कोशिश की लेकिन दोनों नहीं मिले। सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि युवती को कोरोना वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। जांच के लिए सैम्पल भेजा जा रहा है। अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।