कोरोना काल मे लोगो के लिए मददगार साबित हो रहे है हाफिज नेयामत कुरैशी 

 


जौनपुर/मछलीशहर रियाजुल।
जौनपुर शहर के एक बड़े कस्बे एवं तहसील मछलीशहर मे एक युवक इस कोरोना काल मे लगातार जनहित का कार्य करके लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
देश विदेश मे कोरोना जैसे वायरस का जब प्रकोप जारी हुआ और देश व्यापी लाक डाउन के बीच जब लोग दुबककर घरो मे शरण लिए और लाक डाउन का पालन करते हुए तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए घरो मे रहने को मजबुर हुए तो ऐसे तमाम  लोगो के सामने रोजी रोटी की समस्या आ गई जो रोज कमाते थे रोज खाते थे।
लाकडाउन की अवधि बढी तो मध्यवर्गीय परिवार के सामने भी आर्थिक तंगी के बादल मंडराने लगे। 
ऐसे मे मछलीशहर कस्बे मे एक युवा खड़ा हुआ और लगातार लाकडाउन के दौरान जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए अपनी बनाई हुई टीम के साथ उनकी मदद को कमर कस लिया।
इन्होने जन सेवा फाउन्डेशन नाम के एक एन जी ओ को बनाया तथा लोगो दोश्तो की मदद से सामान खरीदकर जरूरत मंदो तक पहुचाने का बीड़ा उठाया।
इनके होशले को देखकर कस्बे के लोग इनकी आर्थिक सहायता भी करने लगे और इस प्रकार से यह लगातार लाकडाउन के डेढ महिने मे लोगो तक राशन सब्जिया एवं जरूरत की चिजो को बिना किसी भेदभाव के पहुचाने का काम जारी रखे है।
हाफिज नेयामत कुरैशी बहुमुखी प्रतिभा के धनी है एवं अनेक कार्यो मे निपुण है,यह तहसील मे वकालत के पेशे के साथ साथ रोडवेज की जामा मस्जिद मे इमामत भी करते है हाफिज -ए-कुरान है एवं पत्रकारिता भी इनका शौक है।
लोगो को यह इस वैश्विक महामारी मे आगे आकर जरूरतमंद लोगो की मदद करने के लिए प्रेरित कर रहे है ।