राजस्थान-अलवर. कोरोना संक्रमण के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और एक भाई दूसरे के लिए कोरोना वार्ड में रुका हुआ है। असल में मामला अलवर जिले के बानसूर के चतपुरा का है। जहां से दो जने कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। ये दोनों चेचरे भाई हैं।*
लेकिन, इनका प्यार अपार है। बड़े भाई की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। वह चाहता तो पांच अन्य लोगों के साथ बुधवार को ही अस्पताल से घर चला जाता। लेकिन, उसने ऐसा नहीं किया बल्कि अस्पताल में अपने छोटे भाई की देखरेख करने के लिए रुक गया है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि चतरुपरा गांव से एक 24 साल के युवक की रिपोर्ट 5 मई को पॉजिटिव आई थी। उसके बाद चचेरा भाई 11 मई को पॉजिटिव आ गया। 5 मई वाले भाई की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिसे अस्पताल प्रशासन ने डिस्चार्ज करने को कहा तो बोला मुझे रहने दीजिए।
अभी मुझे कुछ दिन और कोरोना वार्ड में ही रुकना पड़ेगा। मेरा छोटा भाई केवल 10 साल का है। उसे कोरोना को लेकर जुड़ी गाइडलाइन का पालन करने में दिक्कत हो सकती है। इस कारण उसे रुकना पड़ेगा। अब उसकी नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी साथ में घर लौटेंगे। हालांकि दस साल के बालक में भी किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है।