कोरोना वायरस को हल्के में लेने वालों सावधान,* *कोरोना की यह महामारी अपना पावं पसार रही

 


*जौनपुर-* 
*दो दिन में पाए गए एक दर्जन कोरोना संक्रमित,*
*जिले में दहशत का माहौल,*
      जौनपुर। कोरोना वायरस को हल्के में लेने वाले सावधान हो जाइए, क्यो कि अब जिले में यह महामारी अपना पांव पसारता जा रहा है। दो दिन के भीतर एक दर्जन से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। जिसमें एक युवक की मौत हो चुकी है। ये लोग मुंबई से आये है। सभी मरीजो को इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है।
      जिले में मुंबई से आये लोगो ने कोराना वायरस का प्रकोप बढ़ा दिया है। शुक्रवार की शाम चार लोगो की रिपोर्ट कारोना संक्रमित आया था। 24 घंटे भी नही बीता था कि शनिवार की दोपहर में छह लोगो को रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी तो थोड़ी देर बाद मुंगराबादशाहपुर कोरन्टाईन सेंटर में शुक्रवार को दम तोड़ने वाले युवक का कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने से जिले में दहशत का माहौल कायम हो गया।
    देर शाम दो और केश पाॅजिटिव आ गया है।
  इस प्रकार से अब तक जिले में 26 लोग कोविड 19 के मरीज हो चुके है। जिसमें एक की मौत हो चुकी है तथा आठ लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। 
   17 लोगो का वाराणसी में इलाज चल रहा है।
आप लोगो को डरने की जरूरत नही, बल्की सावधान रहने की जरूरत है। आप सभी की जिम्मेदारी बनती है गांव व मोहल्ले में आने वाले परदेशियों को होम कोरन्टाइन कराने के साथ ही उनसे दूरी बनाये रखे, 
  यदि किसी की हालत खराब होती है तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे। साथ ही सभी लोग वगैर किसी जरूरी कार्य से घर से बाहर न निकले, अगर निकल रहे है तो मास्क लगाकर ही बाहर निकले और शोसल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करे जिससे कोरोना वायरस को रोका जा सके।