क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 30000 लोगों के रुकने का इंतजाम

*गोरखपुर


देश के विभिन्न राज्यों से अपने गृह जनपद में आ रहे मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर ली है इन मजदूरों के जनपद की सीमा में प्रवेश के बाद प्रशासन स्वास्थ्य जांच कराकर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंट्रो को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करेगा


 *सात तहसीलों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर*
खजनी में 31  सेंटर
 सहजनवा में 27
 सदर तहसील में 25
कैंपियरगंज में 20 चौरी चौरा में 13 गोला में 12  बांसगांव 07 कुल केंद्र 135 क्षमता एक 11107 लोगों की