लखनऊ पहला जेठमाह मंगल--सूना पड़ा दरबार

   ✴️हनुमान सेतु मंदिर में मंगलवार को जुटते हैं 90 हजार से अधिक भक्त


   हनुमान सेतु मंदिर के आचार्य चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया लॉकडाउन के चलते इस बार मंदिर में पहली बार दर्शन पूजन की व्यवस्था नहीं रहेगी। मंदिर बंद रहेंगे, लेकिन नित्य की भांति आरती पूजन होगा।उन्होंने बताया हर बड़े मंगल पर मंदिर में 90 हजार से अधिक हनुमान भक्त 24 घंटे तक चलने वाले दर्शनों के लिए जुटते हैं। सामान्य मंगलवार पर यह संख्या 30 से 40 हजार तक रहती है।बड़े मंगल पर मंदिर आने वाले हर वक्त के लिए 70 हजार से अधिक देसी घी के बड़े लड्डू बनाए जाते हैं, वे उन्हें प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित किया जाता है।


   चूंकि भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वापस किया जाता है इसलिए कितने क्विंटल भोग लगता है इसका अनुमान मुश्किल है।मंदिर के बाहर फूलमाला की दुकान लगाने वाले विकास ने बताया, हर दुकानदार की लगभग पांच क्विंटल फूल माला बड़े मंगल पर खपत हो जाती है। मंदिर के आसपास 18-20 दुकानें हैं। ऐसे में 100 क्विंटल से अधिक की फूल मालाएं बिक जाती हैं।