मंत्री रविंद्र जायसवाल ने वरुणा कॉरिडोर पर बघवा नाले से ढेलवरिया को जोड़ने वाले जल मार्ग पर पीपा का पुल शीघ्र बनाये जाने का दिया निर्देश

 


           उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने बुधवार को सर्किट हाउस में सभागार में वाराणसी जनपद में चल रही विकास योजना, सीवर, पेयजल, स्थापना निधि, 14 वा वित्त, लोक निर्माण विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने वरुणा कॉरिडोर पर बघवा नाले से ढेलवरिया को जोड़ने वाले जल मार्ग पर पीपा का पुल शीघ्र बनाने के लिए निर्देश दिया। स्मरण रहे कि पीपा पुल के लिए पूर्व में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी अधिकारियों को निर्देशित कर चुके थे। लेकिन काम अब तक नहीं शुरू हो पाया हैं। 
         मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने त्वरित आर्थिक विकास योजना से उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के लिए भेजे गए प्रस्ताव के अनुरूप अति शीघ्र कार्य आरंभ करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने वाराणसी विकास प्राधिकरण की योजना के तहत इमलाक कॉलोनी अनंता नगर बुद्ध नगर काशी एनक्लेव में होने वाले विकास कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर बरसात से पूर्व कार्य करने को कहा साथ ही यह भी सुझाव दिया कि प्रवासी मजदूरों को भी इस कार्य में लगाया जाए। ताकि उनके समक्ष उत्पन्न आर्थिक संकट को दूर किया जा सके। सीवर की पूर्व में चल रही योजनाएं जिसमें 152 किलोमीटर सीवर लाइन पड़ी थी, उसमें टूटे हुए गैप को पूरा कर पाइपलाइन को एसटीपी तक पहुंचाया जाए। मंत्री ने कहा कि पेयजल की पाइप लाइनों में जगह-जगह लीकेज की शिकायतें प्राप्त हो रही है इन शिकायतों को अविलंब पूर्ण किया जाए। 
        बैठक में जल निगम, जलकल, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे