नेपाल द्वारा जारी नए नक्से में भारत विरोधी क्या छिपा है

    नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली की तरफ से इस हफ्ते नया राजनीतिक नक्शा जारी कर नई दिल्ली के साथ तनाव बढ़ाना सुनियोजित रणनीति थी ताकि पार्टी और सरकार पर ढीली हो रही पकड़ को मजबूत किया जा सके। इस मामले से भलीभांति परिचित सूत्र ने शनिवार को यह बात बताई।


सरकार के रणनीतिक विश्लेषक ने यूपी जागरण डॉट कॉम  से बात करते हुए कहा कि पीएम ओली का मुख्य रूप से उसके इस कदम के पीछे तीन मकसद हो सकता है, जिसके चलते उसने नया राजनीतिक नक्शा जारी कर कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख को नेपाल में दिखाया है।


      पहला ये कि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में खुद को स्थापित करना, क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि दो पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड और माधव कुमार नेपाल उनकी पकड़ ढीली करने की कोशिश कर रहे थे। नई दिल्ली के आकलन के मुताबिक, पीएम केपी ओली दोनों पूर्व प्रधानमंत्री को बाहर का रास्ता दिखाना चाहते थे और चीन के दखल के बावजूद तीनों केन्द्र एक साथ रहने पर समहत हुए, फिलहाल के लिए।


दूसरा, नए राजनीतिक नक्शे की वजह से त्रिशंकु लिपुलेख, कालापानी और लिपिंयाधुरा पर ध्यान केन्द्रित हो गया है, जो नेपाल के उत्तर-पश्चिमी में और यह चीन और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र को उत्तर में अलग करता है और भारत के कुमाऊं को दक्षिण में।


इसका मतलब ये दिखाना है कि चीन ही एक ऐसा देश नहीं है जिसके साथ उसका सीमा संबंधी विवाद है। या इसके विपरीत, चीन ही एक ऐसा पड़ोसी नहीं है जिसके साथ उसका पड़ोसी का सीमा विवाद है।


  पूरी तरह से सरकार के आकलन से भली भांति परिचित सूत्र ने बताया कि सरकार में ऐसी राय है कि सीमा के सवाल पर नेपाल के रुख में पूरी तरह से बदलाव आ गया है। लिपुलेख तक 80 किलोमीटर लंबे मार्ग पर नेपाल की तरफ से हंगाम मचाने के बाद खुद सेनाध्यक्ष ने इस बात की ओर इशारा किया था कि नेपाल किसी तीसरे देश की शह पर ऐसा कर रहा है।


उदाहरण के लिए, नई दिल्ली उस वक्त हैरान रह गई जब नेपाल ने भारत की तरफ से जारी नक्शा का विरोध किया जब जम्मू कश्मीर को दो केन्द्र शासित प्रदेश में बांटा गया था। नेपाल ने शिकायत करते हुए कहा कि इसमें गलत तरीके से नेपाल के हिस्सा को भारत में दिखाया गया है।


तीसरा फैक्टर ये है कि एक नेशनल सिक्योरिटी प्लानर ने कहा कि चीन की तरफ से लगातार नेपाल में उसका दबदबा बढ़ रहा है जिससे देश में और सरकार में कुछ बेचैनी है। इसकी कुछ चीजें सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है। उन्होंने बताया कि “जब आप भारत के खिलाफ अति राष्ट्रवादी भावनाओं को दिखाते हैं, तो आप भारत को निशाना बनाने के लिए चीन जनता की नाराजगी को खत्म करते हैं।”