जौनपुर / मुख्यालय
जौनपुर के प्रमोद माली पत्रकार के पिता रामधनी माली की आकस्मिक निधन पर उ प्र श्रमजीवी पत्रकार युनियन ने एक शोक सभा की तथा दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
स्वर्गीय रामधनी माली ने माली समाज के उत्थान के लिए समाज हित मे अनेको प्रयास किए है।
इसी अवसर पर पत्रकार ज्ञानेश्वर दत्त पाठक की माता शिक्षिका एवं समाज सेवी की आकस्मिक मौत पर भी दो मिनट का मौन रखा गया।
शोक सभा मे मुख्य रूप से अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र,संतोष सौन्थालिया, रियाजुल हक, पी सी शर्मा ,मनिष श्रीवास्तव, देवेन्द्र खरे, एम एच सिद्दीकी,जावेद अहमद ,मो अब्बास खान,प्रेम प्रकाश मिश्रा, संतोष यादव,अरूण यादव,अरूण सिह,मोहर्रम अली,शिव शंकर शर्मा ,मो हारून,महेन्द्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।