प्रशासन के निर्देशानुसार कोटेदारों ने बांटे निशुल्क चना और चावल

 


जौनपुर 
जिला पूर्ति अधिकारी अजय पताप सिंह ने निर्देशित किया था कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा 15 मई 2020 से 25 मई 2020 तक ( 25 मई 2020 को प्राॅक्सी के माध्यम से) निःशुल्क 01 किग्रा0 चना प्रति कार्ड व 05 किग्रा0 चावल प्रति यूनिट पर जिले के उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण किया जाना है। 
उसी क्रम मे आज जिले भर मे एक किलो चना प्रति कार्ड तथा पाच किलो चावल प्रति यूनिट कोटेदारों ने बांटा
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया था कि शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये खाद्यान्न (चना व चावल) के वितरण के समय उचित दर विक्रेताओ द्वारा ऐसे लाभार्थी, जिनका नाम सूची में सम्मिलित है, को यदि कोटेदार द्वारा निर्धारित मात्रा का खाद्यान्न, निशुल्क नहीं देता है तो उपभोक्ता कार्यालय के सी0यू0जी0 मो0नं0-7839564816 (व्हाट्सएप्प नम्बर) पर साक्ष्य सहित शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
नगर के अहमद खा मण्डी (गुलरचक) मे एक उचित दर की दुकान पर राशन लेते जरूरत मंद लोग