प्रवासी मजदूरों में खाने-पीने का समान वितरण

 


*वाराणसी/रोहनिया*
आज मंगलवार को मोहनसराय बाईपास हाइवे के पास मज़दूर व मज़बूर प्रवासियों को नास्ता बिस्कुट,विसलेरी पानी देकर इस महामारी से बचने के लिए स्वनेट्रेज करने के बाद नास्ता बिस्कुट पानी दिया गया।
जिसमें सहयोग करने में रमाशंकर गुप्ता मोहनसराय,ओमप्रकाश उपाध्याय प्रयागपुर,वधेश उपाध्याय निदिउरा युवा समाज सेवक अनिल मिश्रा रमसीपुर रोहनियां विधानसभा वाराणसी,द्वारा आगे आकर सेवा किया। वहीं दूसरी तरफ जीपीएल परिवार के युवाओं ने भी शिविर लगाकर आने जाने वाले प्रवासी मजदूरों को भरपेट खाना खिलाया है।