रूस में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक मौत, देश में अब तक 3 लाख 44 हजार से ज्यादा मरीज

    रूस में एक दिन में कोरोना वायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई, लेकिन तीन सप्ताह में संक्रमण के नए मामले सबसे कम सामने आए हैं। राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने रविवार को बताया कि वायरस से 153 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,541 पर पहुंच गई है। देश में इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 150 लोगों की मौत हुई 3541थी। संक्रमण के 8,599 नए मामले सामने आए हैं। मई में कई दिनों तक प्रतिदिन संक्रमण के मामलों की संख्या 11,000 से अधिक रही।


रूस में कुल मिलाकर संक्रमण के 3,44,481 मामले सामने आए है। रूस में कम मृत्यु दर को लेकर पश्चिमी देश अपनी आशंका जता चुके हैं, कुछ का कहना है कि संभव है कि सरकार वायरस से हो रही मौतों की खबरों को दबा रही है और आंकड़ों में हेरफेर कर रही है। रूसी अधिकारियों ने इन आरोपों से इंकार किया है। उनका कहना है कि कम संख्या वायरस पर नियंत्रण को लेकर उठाए गए प्रभावी कदमों की वजह से है।


 


कोविड-19: न्यूयॉर्क में कई सप्ताह के बाद एक दिन में सबसे कम मौते हुईं
वहीं, अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कई सप्ताह के बाद शनिवार (23 मई) को, एक दिन में कोविड-19 से सबसे कम मौतें हुईं। राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया है। शनिवार को मौत के 84 मामले सामने आए, जबकि आठ अप्रैल को मृतकों की संख्या 799 दर्ज की गई थी।


कुओमो ने कहा कि राज्य में एक दिन में मृतकों की संख्या को कम करके 100 से नीचे ला पाना कुछ सप्ताह पहले तक असंभव लग रहा था। उन्होंने कहा, ''मेरे दिमाग में हमेशा से, एक दिन में मृतकों की संख्या 100 से नीचे लाने की बात चल रही थी। मुझे लगता है कि हम सचमुच प्रगति कर रहे हैं।'' अमेरिका में कोरोना वायरस के केन्द्र न्यूयॉर्क राज्य में मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में भी भारी गिरावट आई है।