साली की शादी में 'जीजा' निकला कोरोना पॉजिटिव, दूल्हा-दुल्हन समेत सौ से ज्यादा लोग क्वारंटाइन
छिंदवाड़ा- कोरोना संकट में लॉकडाउन के चलते कई शादियां टल चुकी हैं। वहीं अनुमति मिलने के बाद कई जगह शादियां हो रही है। इस बीच छिंदवाड़ा में हुई एक शादी में तब हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से साली की शादी में शामिल होने परिवार समेत आया जीजा कोरोना पॉजिटिव निकला। लड़की के जीजा की पॉजिटिव होने की खबर पर घराती और बाराती दोनों पक्षों में अफरा तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलते ही *प्रशासन ने दूल्हा-दुल्हन सहित 105 लोगों को मौके पर ही सूचीबद्ध किया और क्वारेंटाइन कराया।
साली की शादी में 'जीजा' निकला कोरोना पॉजिटिव, दूल्हा-दुल्हन समेत सौ से ज्यादा लोग क्वारंटाइन