_सब्जी मण्डियों में लोगों का प्रवेश बंद होने से सब्जियों के दामो ने जबरदस्त उछाल, ठेले वाले वसूल रहे मनमाना दाम

 


_वाराणसी।पुरे वाराणसी शहर में पिछले दो-तीन दिनों में सब्जियों के दाम ने आसमान छूना शुरू कर दिया है।_ 


अब सब्जियों का रेट बैगन- 60₹ किलो, टमाटर- 40₹ किलो, हरा धनिया-90₹ किलो, अदरक -140₹ किलो,आलू-30से 40₹ किलो, प्याज- 25 से 30₹ किलो, कददू- 30₹किलो, करैला-40₹ किलो, परवल- 40₹ किलो हो गया है।जो गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए खरीद पाना इस स्थिति में जब की लोगो का हाल रोजगार लॉक डाउन की वजह से बंद पड़ा हुआ है सम्भव नही है।


_इन सब्जी विक्रेता ने आम जनमानस का सब्जी मण्डियों में प्रवेश बंद किये जाने का खूब फायदा उठाया है।_



*सुंदरपुर सब्जी मण्डी   कर सुन्दरपूरमिनी में भेजे जाने से सब्जी विक्रेता की चाँदी_*


*_सब्जी मण्डी बंद के नाम पर सब्जी विक्रेता कर रहे मनमानी_*


_लंका  से लगे गली मोहल्लों मे सब्जियों के दाम सब्जी विक्रेता द्वारा ज्यादा लिए जाने से खरीदार काफी परेशान है। कई मोहल्लों में खरीदारो व विक्रेता में कहासुनी। विक्रेताओं का कहना है कि भोजूवीर सब्जी मण्डी बंद किये जाने से हम लोगो को सब्जी लेने इतनी दूर भोर में 3 बजे उठकर शिवपुर जाने पड़ रहा है। तो हम लोग तो मंहगा बेचेंगे ही।_


_अगर यही स्थिति सब्जी मण्डियों व सब्जी विक्रेताओ व गल्ला दुकानों की रही तो आने वाले दिनों में जनता और भी परेशानी उठाने को तैयार रहे।_