सड़क हादसे में दो महिलाएं सहित तीन की मौत


फतेहपुर (उप्र), 27 मई  जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने चार लोगों को टक्कर मार दी जिससे दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।


सुल्तानपुर घोष थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ए.के. मिश्रा ने बताया कि "यह भीषण सड़क हादसा थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव के निकट बुधवार दोपहर में हुआ है।"


उन्होंने बताया कि "तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर पहले मोटरसाइकिल सवार जमुना यादव (43) को कुचल दिया। इसके बाद भाग रहे चालक ने पैदल जा रहीं महिलाओं- मालती देवी (43), अनीता देवी (40) और फूलमती (40) को भी कुचल दिया।" एसएचओ ने बताया कि "इस हादसे में जमुना यादव, मालती और अनीता की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि फूलमती गंभीर रूप से घायल हो गयी है। फूलमती को सरकारी अस्पताल भेजा गया है।" मिश्रा ने बताया कि "हादसे के बाद चालक बोलेरो को घटनास्थल से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गया जिसे कब्जे में लिया गया है।"


उन्होंने बताया कि "इस संबंध में बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है और तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गए हैं।