श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04196  से 31 प्रवासी श्रमिको की गृह जनपद में आज भोर में  वापसी हुई


 


मीरजापुर नोवेल कोरोना वायरस " COVID -19 " के संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये  25.मार्च से किये गये लॉकडाउन के 58 वें दिन जनपद मीरजापुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04196 जो कोशी कला से चलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लिए जा रही थी, उसमें से मिर्जापुर व सोनभद्र जनपद के कुल 31 श्रमिक मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर उतरे। ट्रेन आज गुरुवार को समय 03.50 बजे भोर में मीरजापुर रेलवे स्टेशन पहुंची, स्टेशन पर ट्रेन के आते ही पुलिस विभाग व रेलवे विभाग के उपस्थित अधिकारीगण व ड्यूटीरत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आने वाले श्रमिको का तालियों से स्वागत किया गया, आगन्तुकगण श्रमिकगण ने प्रसन्नतापूर्वक तालियों का जबाब दिया, अधिकारीगण द्वारा स्वयं दिशा निर्देश लाउडहेलर के माध्यम से एनाउन्स किया गया तत्पश्चाचत उनको क्रमशः सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए कोचवार ट्रेन से बाहर लाया गया, प्रत्येक कोच के लिए अलग से आरक्षीगण का डिप्लायमेंट किया गया है तत्पश्चात उपस्थित चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उनकी थर्मल स्क्रिनिंग/प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद प्रशासन की तरफ से फूड पैकेट व पानी की बोतल प्रदान की गयी आगन्तुक कामगार/ श्रमिकगण इस स्वागत व्यवस्था से अत्यन्त प्रसन्न हुए। उक्त ट्रेन में जनपद मीरजापुर के 04 व जनपद सोनभद्र के 27 श्रमिक/कामगार थे,  जनपद के 04 श्रमिकों/ कामगारों को बस में बैठाकर प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय कपसौर पडरी मीरजापुर भेजा गया, जनपद सोनभद्र के श्रमिकों को बसों मे बैठाकर जनपद सोनभद्र भेजा गया ।



गंगा नदी में स्नान करते समय युवक की डूबने से मौत



 मीरजापुर जिगना थाना क्षेत्र में युवक की  गंगा नदी में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को दिन में समय करीब सवा दस बजे थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम काशीसरपत्ती निवासी  अट्ठारह वर्षिय
सत्यम सिंह उर्फ बाबा पुत्र शिवराज सिंह उर्फ जानकी सिंह  की गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब जाने से मृत्यु हो गयी है जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी जिगना द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला  गया, व थाना जिगना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की गई



आइवा के चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल 



मीरजापुर चुनार थान क्षेत्र में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को दिन समय करीब साढ़े दस बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत नरायनपुर सब्जी मण्डी के पास स्कूटी सवार व्यक्ति की हाइवा से टक्कर होने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी  सूचना पर चौकी प्रभारी नरायनपुर व उनके सहयोगियों द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंच गए तो ज्ञात हुआ कि स्कूटी सवार बालेन्द्र सिंह पुत्र देव प्रताप सिंह निवासी बेला थाना चुनार  उम्र करीब 52 वर्ष हाइवा यूपी 65 एचटी 1166 की चपेट में आ गये और इन्हे गंभीर चोटे आयी, जिस पर चौकी प्रभारी नरायनपुर द्वारा घायल स्कूटी सवार को इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर भेजवाया गया तथा उक्त हाइवा को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई



विषाक्त पदार्थ खाने से महिला की हालत गंभीर



मीरजापुर मड़िहान थाना क्षेत्र में महिला की विषाक्त पदार्थ खाने से हालत गंभीर प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को दिन के समय करीब पौने ग्यारह बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ककरद निवासिनी लगभग पैंतालीस वर्षीय महिला चंपा देवी पत्नी जवाहिर मौर्य  द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया गया, सूचना पर चौकी प्रभारी पटेहरा व उनके सहयोगियों  द्वारा  मौके पर पहुंचकर महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा लाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा दवा इलाज चल रहा है ।
 


आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस कार्यालय पर किया गया शपथ ग्रहण कार्यक्रम


मीरजापुर आज बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण को "आतंकवाद विरोधी दिवस" पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई , वर्तमान में फैली वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस " COVID - 19 " के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कर्मचारीगण द्वारा अपनी अपनी शाखाओं में ही किया गया । पुलिस अधीक्षक  द्वारा शपथ पत्र को पढ़ा गया जिसमें बताया गया "हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे । हम मानव जाति की सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है ।उक्त शपथ ग्रहण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, वाचक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।  जनपद के समस्त थाना/पुलिस चौकी पर भी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया । आतंकवाद विरोधी दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना है ।