बलिया-कानपुर - श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के चार यात्रियों की मौत हुई है। मडगाव से प्रवासियों को लेकर दरभंगा (बिहार) जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार एक बीमारी यात्री की बलिया के अस्पताल में बुधवार को मौत हो गई। वहीं बलिया में ही सूरत-हाजीपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक अन्य श्रमिक मृत मिला। कानपुर में झांसी-गोरखपुर श्रमिक ट्रेन में दो यात्री मृत मिले।
मडगाव से प्रवासियों को लेकर दरभंगा (बिहार) जा रही श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के एक बीमार यात्री की बुधवार को बलिया में मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव के अनुसार मडगाव से प्रवासियों को लेकर दरभंगा (बिहार) जा रही श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार देर शाम बलिया पहुँची। इस ट्रेन से नेपाल के जनकपुर के थाना दुभी के रहने वाले शोभरन कुमार (28) सफर कर रहे थे। उसकी तबीयत खराब थी और रेलवे के डॉक्टर ने उसकी जांच की और हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आज बुधवार को उसकी मौत हो गई।
इसके पूर्व सूरत हाजीपुर श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार शाम एक यात्री बलिया में मृत मिला था। मृतक के पास से मिले परिचय पत्र के जरिये उसकी पहचान भूषण सिंह (58) निवासी जिला सारण, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस बीच कानपुर में झांसी-गोरखपुर श्रमिक ट्रेन में दो प्रवासी यात्री मृत पाये गये।
कानपुर सेंट्रल रेलवे पुलिस के थानाध्यक्ष राम मनोहर राय ने बताया कि मृतकों से एक की पहचान राम अवध चौहान (45) निवासी आजमगढ़ के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।
उन्होंने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये हैं तथा कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिये नमूने ले लिये गये हैं।