*एसपी जौनपुर के निर्देशन में दो पहिया वाहनों की विशेष चेकिंग अभियान, 224 वाहनों का चालान, 28900/- रुपया सम्मन शुल्क की वसुली एवं धारा 188 भादवि के तहत 41 व्यक्तियों का चालान*
श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में आज दिनांक 19.05.2020 को समय 14.00 बजे से 17.00 बजे तक कोविड-19 के दृष्टिगत दो पहिया वाहनों पर दो सवारी बैठने वालों की विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत जनपदीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 224 दो पहिया वाहनों का चालान एम0वी एक्ट के अन्तर्गत किया गया एवं 28900/- रुपया सम्मन शुल्क की वसुली की गयी तथा धारा 188 भादवि के अन्तर्गत 41 व्यक्तियों की चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गयी ।
विशेष चेकिंग अभियान, 224 वाहनों का चालान, 28900/- रुपया सम्मन शुल्क की वसुली एवं धारा 188 भादवि के तहत 41 व्यक्तियों का चालान