यूपी में युवा उद्यमियों की फौज खड़ी करने में जुटी योगी सरकार

लखनऊ - यूपी में युवा उद्यमियों की फौज खड़ी करने में जुटी योगी सरकार- 


 विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में स्टार्टअप को नए विषय के तौर पर जोड़ने की सीएम योगी की योजना- 


• नौजवानों को ‘जाब सीकर नहीं’ – ‘जाब प्रोवाइडर’ बनाने पर सीएम योगी का फोकस


• ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के फाइनल इयर में एक साल की स्टडी लीव देने की योजना


• स्टडी लीव के दौरान छात्र इंटर्नशिप कर सकेंगे 


• छात्रों को युवा उद्यमी बनाने के लिए प्रेरित करने की योजना 


• खुद का उद्यम स्थापित करने के लिए सरकार करेगी प्रोत्साहित


• एक लाख छात्रों को पहले साल में शामिल किया जाएगा, उन्हें इंटर्नशिप के दौरान प्रतिमाह ढाई हजार का मिलेगा भत्ता


• इन छात्रों का प्रोजेक्ट वर्क पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बनेगा


• लखनऊ को स्टार्टअप हब बनाने की सीएम योगी की कवायद


• दस हजार से भी अधिक स्टार्टअप यूपी में स्थापित  करने का लक्ष्य


• सिडबी की मदद से योगी सरकार ने बनाया कार्पस फंड


• हर जिले में बनेगी स्टार्टअप इकाई 


• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड' में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) को 15 करोड़ की प्रथम किश्त सौंपी



• प्रदेश सरकार और सिडबी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर 


• बाहर से आए कामगार और श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यूपी को स्टार्टअप हब बनाने में जुटी सरकार