यूपी:रामपुर में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं,पुलिस लाइन के करीब युवक की गोली मारकर हत्या
     इस बात का अंदाजा रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या कर देने की घटना से लगाया जा सकता है । युवक की हत्या की घटना को हत्यारों ने रिजर्व पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के अस्थाई आवास से कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया है। यही नहीं घटनाओं के बढ़ते ग्राफ को लेकर लोगों की दवे अल्फाजों में आवाजें यहां तक भी उठ रही हैं की पुलिस अधीक्षक ने इन दिनों लॉक डाउन के चलते जनता से काफी दूरियां बना रखी हैं। जिसके चलते पीड़ित अपना दर्द उनको ढंग से नहीं सुना पा रहे हैं।

 

    रामपुर के शहरी क्षेत्र में लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए 6 दिन पहले ही शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद इलाके में मातम छा गया था और इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा है। अब फिर से ताबिश नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । यही नहीं बेखौफ हत्यारों ने इस घटना को रिजर्व पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक के अस्थाई आवास से कुछ ही दूरी पर मौजूद तहसील सदर के निकट अंजाम दिया है। रामपुर में एक के बाद एक हो रही हत्याओं को लेकर पुलिस प्रशासन पर उंगलियां उठने लगी है । कुछ दिन पहले मृतक पूर्व शिवसेना नेता अनुराग शर्मा के परिजनों ने सभी को सपा नेता आजम खान के शासनकाल मैं रामपुर मे व्यवस्था सही होने की बात कहकर सन्न कर दिया था। हालांकि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है ।

 

    गंज थाना क्षेत्र स्थित तहसील सदर के निकट हत्यारों ने ताबिश नाम के युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है पुलिस घटना की वजह जानने और हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पूरी तरह जुट गई है। हत्या का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है वही पुलिस इस घटना के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

: अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले ताबिश नाम के युवक को गंज थाना क्षेत्र मैं गोली मारी गई है गोली लगने से युवक की मौत हो चुकी है पुलिस घटना से जुड़े तथ्यों और हत्यारों की खोजबीन मैं पूरी तरह जुटी हुई है।