जौनपुर: आज 15 लोगों की रिपोर्ट कॅरोना पॉजिटिव आई है

जौनपुर: आज 15 लोगों की रिपोर्ट कॅरोना पॉजिटिव आई है


 इस प्रकार आप जनपद में 139 क्रोना पॉजिटिव एक्टिव केस रह गए।


 139 मामलों में 136 का इलाज जौनपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में स्थापित L-1 समकक्ष अस्पताल में चल रहा है 3 का बनारस में चल रहा है।


 कल 7 जून रविवार को जौनपुर नगर क्षेत्र के लिए साप्ताहिक बंदी है।
 अतः बाजार बंद रहेगा।
 केवल दूध पानी दवाऔर सब्जी की दुकान ही खुलेगी। 
शहर के सैनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।