लंबित मांगों और नियमितीकरण के लिए संविदाकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया अपना विरोध

गाजीपुर: 
       ग़ाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा कर्मचारी एसोसिएशन जनपद शाखा गाजीपुर के द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर अपनी लंबित मांगे तथा नियमितीकरण समान कार्य, समान वेतन आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा पर रोकथाम आदि के क्रम में 4 जून 2020 को विभाग में दिए गए ज्ञापन के क्रम में राघवेंद्र शेखर सिंह जिला अध्यक्ष  जनपद इकाई गाजीपुर के नेतृत्व में शनिवार को संविदा कर्मचारियोंकरनकाला फीता बांधकर अपने पद से संबंधित कार्य  करते हुए  विरोध दर्ज कराया। 
   पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 6 जून से 10 जून तक काला फीता बांधकर विरोध प्रकट करना व  11 जून से 15 जून तक 1 घंटा ज्यादा कार्य करना, 16 जून से 20 जून तक 2 घंटे ज्यादा कार्य करना, उसके उपरांत 21 जून से 25 जून तक यदि शासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो। 26 जून से 30 जून तक प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं स्वास्थ्य मंत्री महोदय को स्टे होम रहने हेतु पत्र का प्रेषण किया जाएगा।
     उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राघवेंद्र शेखर सिंह, प्रभु नाथ, विशाल कुमार राय, राजेश कुमार, अनिल कुमार शर्मा, मिथिलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, मिथिलेश कुमार प्रजापति, मोहम्मद अजहर खान, राधे श्याम,  सुमारू कुमार शामिल रहे जिन्होंने मुख्य रूप मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराएं। 
      इसी क्रम में जनपद में समस्त ब्लॉक इकाइयों पर अवस्थित सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा भी आज से काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए अपने से संबंधित कार्य को संपादित किया गया।