सचिन सिंह , श्रावस्ती : जिले के नोडल पुलिस अधिकारी व उप महानिरीक्षक जेल आगरा लव कुमार ने सोमवार को भिनगा कोतवाली व सोनवा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टॉप-10 अपराधियों की सूची बनाकर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए। अपराध के ग्राफ को रोकने के लिए अपराधियों के विरुद्ध मजबूत कार्रवाई करने को कहा।
दोपहर लगभग एक बजे भिनगा कोतवाली पहुंचे डीआइजी को प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने खुद आगे बढ़कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कोतवाली में गुंडा रजिस्टर, गार्ड फाइल आदि अभिलेखों को देखा। कुछ अपूर्ण अभिलेखों को पूर्ण करने व थाने में खड़े वाहनों की नीलामी करने के निर्देश दिए। इसके बाद सोनवा थाने पहुंचे डीआइजी ने यहां हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के बारे में जानकारी ली। मालखाना, दफ्तर, कंप्यूटर रूम, आरक्षी बैरक, मेस व थाना परिसर आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। चौकीदारों से उनके गांवों में रह रहे हिस्ट्रीशीटर व अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी ली और सजग रहने को कहा। पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक ने अपराधों की समीक्षा की। एसपी अनूप सिंह, एएसपी बीसी दूबे, सीओ हौसला प्रसाद व थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह मौजूद रहे।