55 घंटे की बंदी के दूसरे दिन भी सड़कों पर रहा सन्नाटा

सुलतानपुर/जौनपुर  : कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा लागू की गई 55 घंटे की बंदी का असर रविवार को दूसरे दिन भी दिखाई दिया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मार्गों पर वाहन नहीं दिखाई दिए। जरूरतमंद लोग ही सड़क पर निकले। जिले की सीमाओं पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस के जवान गैर जिलों से आने वाले लोगों से पूछताछ कर ही प्रवेश दे रहे थे।


हालांकि जिले में रविवार को साप्ताहिक बंदी होती है। इसलिए भी लोग सड़क पर निकलना जरूरी नहीं समझे। शहर में मेडिकल दुकानें खुली रहीं। सब्जी विक्रेता भी अल्पकाल के लिए अपनी दुकानों को खोले। दिन भर शासकीय नियमों का पालन करते लोग नजर आए। बिना मास्क व मोटर साइकिल, ऑटो से सवारियां लेकर जा रहे लोगों से पुलिस के जवानों ने वजह जानने के लिए पूछताछ किया। अनावश्यक रूप से भ्रमण कर रहे लोगों को घरों में वापस जाने को कहा। अखंडनगर संसू के अनुसार, जौनपुर जिले की सीमा देवनगर में पुलिस मुस्तैद रही। आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रही। भदैंया, लम्भुआ, बल्दीराय, कूरेभार, चांदा, दोस्तपुर, कादीपुर आदि कस्बों में भी बंदी का असर दिखा। सेमरी संवादसूत्र के अनुसार, कुछ लोग बिना मास्क के भी टहलते दिखे। कस्बों में दुकानें बंद रहीं।