अरुण !जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैय्या की पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। इस दौरान शिक्षकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कुलपति ने कहा कि वे लोगों के दिलों में हमेशा जिदा रहेंगे। उनका जीवन समाज के लिए अनुकरणीय है।
रज्जू भैय्या संस्थान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा. राजाराम यादव ने कहा कि प्रोफेसर रज्जू भैय्या एक प्रभावशाली शिक्षक रहे और पढ़ाना उनका शौक था। प्रयागराज विश्वविद्यालय में पढ़ाने के दौरान उन्होंने संघ के कार्यों में अपना योगदान जारी रखा। भौतिक विज्ञान विषयों पर असामान्य शक्तियों के साथ अपने शिष्यों के लिए सरल और दिलचस्प शिक्षण शैली व स्नेह के कारण प्रयागराज विश्वविद्यालय के लोकप्रिय और सफल प्राध्यापक थे। वे स्वयं में विचारधारा, ²ढ़ संकल्प और आत्म-त्याग आदर्श की छवि थे। वित्त अधिकारी एनके सिंह ने कहा कि नि:स्वार्थ स्नेह और अथक परिश्रम के कारण रज्जू भय्या को सभी प्यार करते थे। अध्यक्षता कर रहे रज्जू भैय्या संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर देवराज सिंह ने कहा कि वे चितक, मनीषी, समाज-सुधारक, कुशल संगठक और कुल मिलाकर एक बहुत ही सहज और सर्वसुलभ महापुरुष थे। एनएसएस के समन्यवक राकेश यादव, प्रोफेसर बीबी तिवारी ने भी विचार व्यक्त किया। संचालन डॉ. नितेश जायसवाल ने किया। इंजीनियरिग शिक्षक डॉ.राजकुमार सोनी ने आभार प्रकट किया।