बंद का रहा ब्यापक , सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

सचिन सिंह -श्रावस्ती : बंद के दौरान शनिवार को बाजार बंद रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस पहरेदारी करती रही। जिला मुख्यालय भिनगा, इकौना, कटरा, श्रावस्ती, जमुनहा, लक्ष्मननगर, सिरसिया आदि बाजारों में लॉकडाउन का पूरा असर दिखा। एक भी दुकानें नहीं खुलीं। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लॉकडाउन का जायजा लेते रहे। बिना मास्क निकलने वाले लोगों को मास्क पहनाकर भेजा गया या उन पर जुर्माना भी ठोंका गया। वाहनों का चालान भी किया गया।


प्रदेश सरकार की ओर से हफ्ते में सिर्फ पांच दिन दुकानें व बाजार खोलने के आदेश पर भिनगा नगर समेत जिले के सभी बाजार व दुकानें बंद रही। दो दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए एएसपी बीसी दूबे ने भिनगा नगर, लक्ष्मननगर समेत कई अन्य स्थानों का भ्रमण किया और सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सप्ताह में शनिवार व रविवार को बाजार व दुकानें बंद करने के प्रदेश सरकार के आदेश पर पूरे जिले के बाजार व दुकानें बंद रहीं। सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। भिनगा नगर के नई बाजार पुरानी बाजार समेत सभी जगहों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दिनभर भ्रमण करते रहे। नगर में कई जगहों पर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। इसी प्रकार जिले के इकौना नगर, लक्ष्मनपुर बाजार, लक्ष्मननगर, जमुनहा, सिरसिया, मल्हीपुर, सोनवा समेत अन्य सभी बाजार बंद रहे। लॉकडाउन के चलते परिवहन निगम की व निजी बसें भी बंद रहीं। इससे आवागमन प्रभावित रहा। लोग चाय व पान के लिए भी तरसते रहे। दिनभर घरों में ही कैद रहे।