दो और नए कंटेनमेंट जोन बने, लगा प्रतिबंध

आजमगढ़ डीएम राजेश कुमार ने बताया कि 19 जुलाई नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद कई व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 



शैलेन्द्र सिंह , आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बताया कि 19 जुलाई को नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद कई व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुष्टि होने के बाद कंटेनमेंट जोन के निर्धारण के संबंध में दी गई व्यवस्था के अनुसार विश्वकर्ता बस्ती, राजस्व ग्राम नरफेरा, तहसील बूढ़नपुर और लोहार बस्ती उत्तरी, राजस्व ग्राम छत्तरपुर तहसील लालगंज का संपूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन प्रोटोकाल का 100 फीसद अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।


डीएम ने बताया कि कांट्रेक्ट ट्रेसिग, चिकित्साधिकारी द्वारा किए गए रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम व संस्थागत क्वारंटाइन किया जाना है। चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति को छोड़कर अंदर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।