संवाददाता, चक्रपानपुर(आजमगढ़): राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में रविवार को कोरोना संक्रमित पांच मरीजों को भर्ती किया गया। जबकि चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। भर्ती मरीजों में चार व्यक्ति आजमगढ़ और एक व्यक्ति मऊ का निवासी है। दूसरी तरफ डेढ़ साल के बच्चे और उसकी मां, चार साल के बच्चे और उसकी मां के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। आइसोलेशन वार्ड में कुल 38 मरीज भर्ती हैं जिनमें पांच बलिया, चार मऊ व शेष आजमगढ़ के हैं।
नोडल अधिकारी डा. दीपक पांडेय ने बताया कि सदर तहसील के 32 वर्षीय नायब तहसीलदार, 55 वर्षीय डिप्टी सीएमओ और मुबारकपुर क्षेत्र के बनकट निवासी 55 वर्षीय निजी चिकित्सक के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज के ही एमबीबीएस अंतिम वर्ष के 23 वर्षीय छात्र को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। जबकि मऊ के करतालपुर निवासी 55 वर्षीय महिला को भी संक्रमित होने के कारण भर्ती किया गया।